रायपुर

कुकुरबेड़ा में धर्मांतरण, थाने में तनाव, तीन हिरासत में
10-Aug-2025 8:30 PM
कुकुरबेड़ा में धर्मांतरण, थाने में तनाव, तीन हिरासत में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 अगस्त। रविवार सुबह रविशंकर विश्वविद्यालय से लगे कुकुर बेड़ा मोहल्ले में मतांतरण को बवाल मचा। सरस्वती नगर थाने के ठीक सामने विश्वविद्यालय परिसर से लगे इस मोहल्ले को एक मकान में मतांतरण कराया जा रहा था। इस सूचना पर  बजरंग दल के दर्जनों युवा वहां पहुंच गए। और घर को  घर लिया। दो पक्षों आमने सामने  होने की सूचना पर  सरस्वती नगर पुलिस मौके पर पहुंच कर पड़ताल कर रही है। पुलिस  हस्तक्षेप के बाद इनमें बजरंग दल के दर्जनों युवा गली में बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करते रहे। करीब दो घंटे से अधिक के प्रदर्शन के बाद पुलिस उस मकान में रह रहे लोगों को थाने ले आई। इनके बीच बजरंग दल के कार्यकर्ता भी थाने पहुंचे। जहां दिन भर तनाव की स्थिति रही। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पास के आमानाका, और आजाद चौक थाने की फोर्स भी बुलानी पड़ी। बजरंग दल के कार्यकर्ता धर्मांतरण कराने वाले के खिलाफ एफआईआर की मांग कर रहे थे। इन कार्यकर्ताओं ने दो युवकों की थाना परिसर में ही पिटाई कर दी। भीड़ से युवकों को बचाने पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। बताया जा रहा है कि पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। बजरंग दल के  एक नेता ने मीडिया को बताया कि उस मकान में 10 वर्ष से अधिक समय से यह काम चल रहा था। स्थानीय निवासी श्रीमती हेमलता ने भी बताया कि नजूल प्लाट पर बना मकान में संजू बाघ नाम का व्यक्ति का है।  यहां एक महिला शिक्षक छोटे-छोटे बच्चों के साथ प्राथर्ना सभा करती है, और उन्हें धर्मांतरण के लिए प्रेरित करती है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मसीही संप्रदाय की मंगलवार को विरोध रैली

प्रदेश व राजधानी में मसीही संप्रदाय के लोगों पर होने वाले अत्याचार, आक्रमण के विरोध में  मंगलवार को प्रदर्शन रैली का आयोजन किया गया है। रैली मैरीन ड्राइव, तेलीबांधा तालाब से 11 बजे शुरू  होकर अंबेडकर चौक पहुंचेंगी । वहां से एक प्रतिनिधि मंडल राज्यपाल  से भेंट कर ज्ञापन सौंपेगा ।यह रैली संयुक्त मसीही समाज,मूलनिवासी संघ, भीम आर्मी, अन्य सभी अंबेडकर वादी संविधान प्रेमि संगठन ने आयोजित किया है।


अन्य पोस्ट