रायपुर

शेयर ट्रेडिंग में दोहरे लाभ का झांसा 59 लाख वसूलने वाले दो ठग गिरफ्तार
10-Aug-2025 8:25 PM
 शेयर ट्रेडिंग में दोहरे लाभ का झांसा 59 लाख वसूलने वाले दो ठग गिरफ्तार

रायपुर, 10 अगस्त। 14 महीने पहले शेयर ट्रेडिंग में निवेश कर दोहरा लाभ कमाने का झांसा देकर 59 लाख वसूलने वाले जयपुर, और कोलकाता वेस्ट  के  दो ठगों को गिरफ्तार किया है।  इससे जप्त बैंक खातों में अलग अलग राज्यों के कुल 57 से अधिक पुलिस थानों/साइबर सेल में  मामले दर्ज होने का खुलासा हुआ है। जयश्री विहार पंडरी निवासी विकास लाहोटी ने  जून 24 में अपने साथ हुई ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अज्ञात ठग ने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के नाम से उनसे 59 लाख रुपए की धोखाधड़ी की थी । पंडरी पुलिस ने  रेंज साइबर थाना की मदद से जांच कर रही थी।  विवेचना में आरोपियों द्वारा उपयोग किए जा रहे वॉट्सएप नंबर, बैंक खातों एवं मोबाइल नंबरों के जरिए ठग को ट्रेस किया।  प्रदीप जैन   48 मानसरोवर कॉलोनी, जयपुर राजस्थान पता बदल बदल कर फर्जी कम्पनी बनाकर विभिन्न बैंकों में खाता खुलवाकर अपने अन्य साथी की सहायता से लाहोटी  से रकम जमा करवाए गए थे।  इन बैंक खातों में अलग अलग राज्यों के 57 से अधिक पुलिस थाना एवं साइबर सेल मे रिपोर्ट दर्ज है।

  प्रदीप को लोकेट कर पिछले दिनों पकड़ा गया। और आज न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। इसी तरह से प्रताप पात्रा (33) बख्तियार रोड, नवीन सिनेमा के पास कोलकाता से गिरफ्तार किया गया। इसके खिलाफ 66 से अधिक थानों और साइबर सेल में मामले दर्ज हैं।


अन्य पोस्ट