रायपुर
आर-पार की लड़ाई में उतरा एचएमएस
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 9 अगस्त। कोयला मजदूर सभा रायगढ़ क्षेत्र ने प्रबंधन के खिलाफ सीधी टक्कर का ऐलान कर दिया है। औद्योगिक विवाद अधिनियम 1947 की धारा 22 के तहत संघ ने 52 सूत्रीय मांग पत्र सौंपते हुए साफ कहा है कि अगर अब भी प्रबंधन ने मजदूरों की आवाज नहीं सुनी, तो 22 अगस्त से रायगढ़ क्षेत्र की सभी खदानों में उत्पादन और परिवहन पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा और चक्काजाम होगा।
बरसों से लंबित मुद्दे, मजदूरों में गुस्सा
संघ के महामंत्री ने बताया कि ये मांगे केवल कागज पर लिखी बातें नहीं हैं, बल्कि हर मजदूर, भूविस्थापित, ठेका कर्मी और उनके परिवार की जिंदगी से जुड़ी हैं। मांग पत्र में खदानों की सुरक्षा व्यवस्था, भ्रष्टाचार, रोजगार, महिला सशक्तिकरण, सडक़ और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं की कमी, और ठेका मजदूरों के शोषण जैसे मुद्दों पर गंभीर सवाल उठाए गए हैं।


