रायपुर

दहेज प्रताडऩा और जान से मारने का प्रयास पति व ससुराल वालों पर की शिकायत
09-Aug-2025 7:08 PM
दहेज प्रताडऩा और जान से मारने का प्रयास पति व ससुराल वालों पर की शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 अगस्त। राजधानी में एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज की मांग, शारीरिक व मानसिक प्रताडऩा, और जान से मारने का प्रयास जैसे गंभीर आरोप लगाई हैं। महिला थाना रायपुर में दर्ज शिकायत के मुताबिक, पीडि़ता शिल्पा सिंह (25) का विवाह 6 फरवरी 2022 को लखनऊ निवासी किशन सिंह से हुआ था।

शादी से पहले और बाद में ससुराल पक्ष ने कार, 20 लाख रुपये नकद, महंगे इलेक्ट्रॉनिक सामान और सोने के जेवर की मांग की। विवाह के बाद भी दहेज की मांग जारी रही और सामान को ‘निम्न स्तर’ का बताकर अपमान किया गया। उसका का आरोप है कि पति, सास, ननंद, देवर और नंदोई मिलकर उसे गालियां देते, मारपीट करते और बाल पकडक़र घसीटते थे। नंदोई पर गलत नीयत से छूने के भी आरोप लगे हैं। 2 अप्रैल 2023 को उसके कपड़ों में आग लगाकर और गैस खोलकर उसे मारने की कोशिश की गई, लेकिन उसने किसी तरह खुद को बचा लिया। इसके बाद उसे रायपुर मायके छोड़ दिया गया और लौटाने से मना कर दिया गया। 9 मई 2025 को जब वह अपने परिवार के साथ ससुराल पहुंची तो दरवाजा खोलने से मना कर दिया गया और संबंध समाप्त करने की बात कही गई। पीडि़ता ने पहले 22 मई 2025 को महिला थाना में आवेदन दिया था, जिस पर काउंसलिंग भी तय हुई, लेकिन ससुराल पक्ष उपस्थित नहीं हुआ।

पुलिस ने आवेदन पर कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले में दहेज प्रतिषेध अधिनियम सहित भारतीय दंड संहिता की गंभीर धाराओं के तहत जांच की जा रही है।


अन्य पोस्ट