रायपुर
नवीन मार्केट भी तोड़ कर नया बनाएगा निगम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 अगस्त। आमानाका बस स्टैण्ड की भूमि में बहुदेश्यीय स्टेडियम स्पोर्टस काम्पलेक्स निर्माण होगा। महापौर श्रीमती मीनल चौबे की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में एमआईसी ने इसकी स्वीकृति दी ।बस स्टैण्ड की 11518 वर्गमीटर गैर व्यवसायिक प्रयोजन के लिए नगर निगम रायपुर को एक रू. प्रति वर्गफीट टोकन दर से आबंटन किये जाने के प्रस्ताव पर प्रकरण तैयार कर प्रशासकीय 14 करोड 26 लाख की प्रथम चरण प्राक्कलन की स्वीकृति हेतु खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संचालक को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया। इसी तरह से एमआईसी ने 26 एकड़ में फैले गंज मंडी रायपुर परिक्षेत्र का सर्वे कराकर पुनर्विकास योजना बनाने कंसलटेंट से मास्टर प्लान बनवाने का निर्णय लिया। इसके लिए अनुदान केन्द्र, राज्य शासन एवं अन्य रेवेन्यु शेयरिंग मॉडल अंतर्गत लाये जाने गंज मंडी परियोजना प्रस्ताव को मूर्त रूप देने की स्वीकृति नगर हित में सर्वसम्मति से दी है।
एमआईसी ने 1973 में निर्मित नवीन मार्केट भवन को एक बहुद्देशीय एवं आधुनिक वाणिज्यिक परिसर के रूप में विकसित करने की आवश्यकता को देखते हुए परिसर के कुल क्षेत्रफल 4.62 एकड़ नवीन मार्केट भवन के पीछे के रिक्त और पुराने स्कूल की भूमि सम्मिलित करते हुए नई परियोजना तैयार कर मूर्त रूप देने की स्वीकृति दी है।
15 वें वित्त आयोग के तहत रायपुर अर्बन अग्लोमरेशन क्षेत्र के लिए वायु गुणवत्ता सुधार किये जाने के उपायो के संबंध में वर्ष 2024-25 में तैयार किये गये माईको एक्शन प्लांन के संबंध में 23 करोड 16 लाख के 5 प्रस्तावो को मूर्त रूप देने निविदा आमंत्रण की अनुमति एवं वित्तीय और प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।
सभापति और महापौर के लिए नई इनोवा क्रिस्टा
रायपुर, 8 अगस्त। एमआईसी ने छमाह पहले ही पदारूढ़ महापौर, सभापति के लिए नई इनोवा क्रिस्टा खरीदने को मंजूरी दी। वहीं एमआईसी सदस्यों एवं नेताप्रतिपक्ष को ड्राइवर देने का फैसला किया। साथ ही मोटर कर्मशाला में 87 वाहन चालक, 2 डिप्लोमाधारी मैकेनिकल इंजीनियर, 2 मैकेनिक, 1 वेल्डर, 2 कम्प्यूटर ऑपरेटर, 1 हेल्पर प्लेसमेंट के माध्यम से नियुक्ति प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है।
भैंसथान, नरैया तालाब और पंडरी में महिला हास्टल
एमआईसी ने लोककर्म विभाग के प्रस्ताव अनुसार शहर में 3 कामकाजी महिला हास्टल बनाने का निर्णय लिया है। इनमें भैसथान में 17 करोड 23 लाख में 223 सीटर, नरैया तालाब के समीप 15 करोड़ 5 लाख में 250 सीटर, पंडरी बस स्टैण्ड के पीछे भूमि में 250 सीटर कामकाजी महिला हॉस्टल का निर्माण 15 करोड 10 लाख की लागत से करवाने निविदा आमंत्रण की अनुशंसा एमआईसी ने की। इन्हें केन्द्र सरकार की राज्य को पुंजीगत निवेश के लिए विशेष सहायता योजना अंतर्गत बनाया जाएगा।
दलदल सिवनी में बनेगा 9 करोड़ का दिव्यांग इनक्लुजिव पार्क
एमआईसी ने दलदल सिवनी में दिव्यांग इनक्लुजिव पार्क निर्माण की मंजूरी दी। यह पार्क अर्बन इंडस्ट्रीयल पार्क स्थल पर बनेगा। जहां 7 लाखे से अधिक दिव्यांगजनो को विशेष सुविधा चिकित्सकीय सहायता एवं केन्द्रीयकृत स्थल के रूप में मिलेगी। केन्द्रीय समाज कल्याण विभाग द्वारा 9 करोड 95 लाख 76 हजार 285 रू. की स्वीकृति दी गई है। मोवा में गारमेंट फैक्ट्री का संचालन संधारण एवं प्रबंधन निजी एजेंसी को सौंपने का फैसला किया।


