रायपुर

चाकू लहराकर लोगों को डराने वाला युवक गिरफ्तार
08-Aug-2025 7:59 PM
चाकू लहराकर लोगों को डराने वाला युवक गिरफ्तार

रायपुर, 8 अगस्त। गुढियारी पुलिस ने अशोक नगर क्षेत्र में हाथ में चाकू लहराकर लोगों को डराने-धमकाने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से धारदार चाकू को जब्त कर आर्मस एक्ट 25, 27 का अपारध दर्ज किया है। पुलिस विकास नगर दुर्गा चौक के पास एक युवक हाथ में चाकू लेकर आने-जाने वाले लोगों को भयभीत कर रहा है।सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे धेराबंदी कर पकड़ा । पूछताछ में अपना नाम रोहित उके 26 वर्ष, निवासी प्रेम नगर, थाना गुढियारी का होना बताया। तलाशी में उसके पास से धारदार स्टील का चाकू बरामद किया गया। चाकू रखने के संबंध में वैध दस्तावेज मांगने पर वह कोई कागज पेश नहीं कर सका। पुलिस ने चाकू जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया।


अन्य पोस्ट