रायपुर

18 को सीनियर सिटीजन का राजधानी भ्रमण
08-Aug-2025 7:57 PM
 18 को सीनियर सिटीजन  का राजधानी भ्रमण

रायपुर, 8 अगस्त। छत्तीसगढ़  राज्य गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में नगर निगम रायपुर द्वारा टाऊन हॉल (कलेक्टोरेट) में एक प्रदर्शनी लगाई जाएगी। 18 अगस्त सोमवार को सुबह 10.30 बजे सीनियर सिटीजन को  शहर भ्रमण कराया जाएगा। भ्रमण के दौरान उन्हें रायपुर के ऐतिहासिक स्थलों को दिखाया जाएगा।भ्रमण लगभग 3 घंटे का होगा।स्वल्पाहार की व्यवस्था भी होगी।इच्छुक सीनियर सिटीजन कल शाम तक अपना नाम बापू की कुटिया गांधी उद्यान में दर्ज करा सकते हैं। इस  मो.न.79995 37003 पर संपर्क किया जा सकता है।


अन्य पोस्ट