रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 अगस्त। गोलबाजार स्थित बाबूलाल प्लाज़ा, मालवीय रोड में मंगलवार देर रात एक अज्ञात युवक ने दो दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार विकास पर्स गैलेरी के संचालक विनोद मैनानी ने बताया कि सुबह करीब 8:30 बजे प्लाज़ा के गार्ड ने उन्हें चोरी की सूचना दी। मौके पर पहुँचकर जब उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखा तो पता चला कि रात 12:20 बजे से 1:15 बजे के बीच करीब 20 वर्षीय युवक, काले-सफेद हाफ शर्ट और नीली जींस पहने, पार्किंग गेट के पीछे जालीदार गेट से होते हुए कॉम्प्लेक्स में घुसा और दुकान से कपड़े वाले बेल्ट के चार पैकेट, कीमत लगभग ?840 चोरी कर ले गया।
इसी कॉम्प्लेक्स में स्थित लक्ष्मी ट्रेडर्स के संचालक ऋषि जैन ने बताया कि उसी चोर ने उनके दुकान से 31 नग रेनकोट, कीमत ?7,440 भी चुरा लिए। दोनों दुकानों से कुल ?8,280 की चोरी हुई है। पीड़ित व्यापारी ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी है।


