रायपुर
नशा करने वालों में एक पूर्व विधायक पुत्र भी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 अगस्त। राजधानी पुलिस ने सोमवार को एक बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट के खुलासा के बाद इसकी जांच केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने भी शुरू कर दी है। ब्यूरो की टीम रायपुर पुलिस के इनपुट पर रैकेट के गिरफ्तार पैडलर और नवा करने वालों से पूछताछ के लिए पहुंच गई है। इस गैंग से ड्रग खरीद कर सेवन करने वालों में एक पूर्व विधायक का बेटा भी शामिल हैं। यह विधायक रायपुर जिले से ही निर्वाचित हुए थे।
रायपुर पुलिस ने सोमवार को एक करोड़ रुपए की ड्रग्स पकड़ा था। इसका गैंग का मुख्य सरगना पंजाब का रहने वाला है। वह अपने पाकिस्तान कनेक्शन के माध्यम से ड्रग्स मंगाने का काम करता था। पुलिस को उसके मोबाइल नंबर से पाकिस्तान के कई नंबर मिले हैं। पुलिस को पंजाब निवासी मुख्य आरोपी के कुवैत तथा दुबई में आठ साल रहने की जानकारी मिली है। मुख्य आरोपी सहित ड्रग रैकेट से जुड़े नौ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
ड्रग्स रैकेट का खुलासा करते हुए एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने बताया था कि कमल विहार के एक मकान में छापा मारकर तीन आरोपियों के कब्जे से 412 ग्राम हेरोइन चिट्टा जब्त की गई है। आरोपियों की निशानदेही पर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। मुख्य आरोपी के पकड़े जाने पर उसकी हिस्ट्री खंगालने पुलिस की एक टीम पंजाब रवाना की गई। गिरफ्तार 9 लोगों में मुख्य आरोपी पंजाब गुरुदासपुर निवासी लवजीत सिंग उर्फ बंटी, रायपुर सहित अन्य जगहों में ड्रग्स खपाने वाला राजनांदगांव निवासी सुवित श्रीवास्तव, अश्वनी चंद्रवंशी, तेलीबांधा निवासी लक्ष्य परिफल राघव उर्फ लव, खम्हारडीह निवासी निकेत मालाधरे, मनोज सेठ, टाटीबंध निवासी मुकेश सिंह, मौदहापारा निवासी जुनैद खान उर्फ सैफ चिला, डीडीनगर रायपुरा निवासी राजविंदर सिंह उर्फ राजू का नाम शामिल है। इनमें से लवजीत सिंह, सुवित श्रीवास्तव, जुनैद खान की रिमांड 11 अगस्त तक बढ़ा दी गई है।
पुलिस के अनुसार ड्रग्स तस्कर सुवित का लवजीत के साथ वाट्स एप के माध्यम से एक साल पूर्व संपर्क हुआ। इसके बाद सुवित की लवजीत के साथ मुलाकात हुई। मुलाकात के बाद दोनों के बीच रायपुर सहित अन्य स्थानों में ड्रग्स खपाने डील हुई। सुवित पिछले छह साल से ड्रग्स के काले कारोबार से जुड़ा हुआ है। इस वजह से उसे नेटवर्क बनाने में कोई परेशानी नहीं हुई। प्रारंभिक जांच में एक साल में रायपुर में करोड़ों रुपए की ड्रग्स खपाए जाने के सबूत पुलिस को मिले हैं। सुवित राजनांदगांव में एक सेवानिवृत्त निगम अधिकारी का बेटा है। सुवित के पिता की पहचान राजनांदगांव में एक बड़े ठेकेदार के रूप में होती है।
डॉ. लाल उम्मेद सिंह, एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में जानकारी जुटाई जाएगी कि लवजीत का पाकिस्तान के किन लोगों के साथ संबंध है। जरूरत पडऩे पर मामले की जांच करने केंद्रीय एजेंसियों की मदद ली जाएगी।
सोशल मीडिया में अलग-अलग वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें तीन युवक ड्रग पार्टी करते दिख रहे हैं। एक वीडियो में टेबल पर बैठकर युवक प्लेट, मोबाइल पर ड्रग्स रखकर एटीएम कार्ड से पाउडर की लाइन बनाते, फिर रोल से नाक के सहारे ड्रग खींचते दिख रहे हैं। दूसरे वीडियो में युवक कार के अंदर बैठे-बैठे अपने मोबाइल पर एमडीएमए की 6 लाइन बनाकर रोल पेपर के सहारे नशा कर रहा है। एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के मुताबिक ड्रग लेने वाले लडक़ों की शिनाख्ती कर ली गई है। एसएसपी ने लडक़ों से पूछताछ करने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही।


