रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 अगस्त। पिछले माह भावना नगर में हुए बलवे के तीन फरार आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। ये तीनों अंबेडकर अस्पताल में मीडिया कर्मियों से मारपीट करने वाले वसीम बाबू बाउंसर गैंग के गिरोहबाज है। सिविल लाईन पुलिस ने शेख जावेद, मोहसिन खान और मुश्ताक अली उर्फ चिंटू को राजातालाब स्थित घरों से गिरफ्तार किया। ये लोग भावना नगर बलवे के बाद से पिछले डेढ़ दो माह से महाराष्ट्र और अजमेर राजस्थान में फरारी काट रहे थे। और रायपुर पहुंचे थे।
इस मामले में अब तक एक दर्जन बदमाश गिरफतार किए गए हैं। इनमें से 9 पूर्व में गिरफ्तार हो चुके हैं।जबकि बाउंसर गैंग का सरगना आरोपी वसीम बाबू अभी भी पुलिस गिरफ्त से फरार है। इन पर खम्हारडीह थाना में हाफ मर्डर और मारपीट समेत कई अन्य संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज है। 7-8 जुलाई की रात भावना नगर निवासी राजेशचंद्र तिवारी परिवार के घर के सामने पड़ोसियों ने जूठा खाना फेंका था। इस पर हुए विवाद को लेकर पड़ोसियों ने तिवारी पिता-पुत्र को सबक सिखाने राजा तालाब के बाउंसर गैंग के लोगों की मदद ली थी। इस सूचना पर 40 से 50 लोग वहां पहुंचे, और तिवारी पिता-पुत्र की बेदम पिटाई की। इस मामले में पुलिस ने तीन दिन बाद 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनमें शेख यासीन, अतीक, इरफान सिद्दीकी, राघव अग्रवाल जेल भेजे गए हैं। इसका मुख्य आरोपी सोनू, और उनका बड़ा भाई शेख जावेद, मोहसिन खान उर्फ मोंटी, मुश्ताक अली उर्फ चिंटू समेत शेष सभी फरार चल रहे हैं। इस बाउंसर गैंग का सरगना वसीम बाबू, अनुभव पाण्डेय, अरसान उर्फ गौरी, तुशार कुंदानी, शुभम लेखवानी, अनस, अनिकेत शुक्ला, राजा, कदीर भी फरार हैं। इनकी तलाश में आधा दर्जन टीमें सक्रिय हैं, लेकिन वह पकड़ से बाहर है जो पुलिस पर सवालिया निशान खड़े करती है।


