रायपुर
रायपुर, 7 अगस्त। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने आज कहा है कि प्रदेश में आदिवासियों की उपेक्षा हो रही है। अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस पर 9 अगस्त को आदिवासी त्योहार नहीं मनाया जा रहा है। इस पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा, जिस राज्य के मुख्यमंत्री आदिवासी हैं उस राज्य में आदिवासियों की उपेक्षा का आरोप लगाना गलत है। हमारे मुख्यमंत्री आदिवासी हैं।उनके मार्गदर्शन में सरकार काम कर रहे हैं। इनके पास बोलने के लिए कुछ विषय नहीं है इसलिए कुछ भी बोलते रहते हैं। कांग्रेस ने एक को आदिवासी कहकर मुख्यमंत्री बनाए थे, आज तक कोई उनको आदिवासी नहीं मान पाए।
बैज गुरुवार सुबह दिल्ली के लिए रवाना हुए। रायपुर एयरपोर्ट पर बैज ने कहा, दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल, प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट से मुलाकात होगी।प्रदेश के मुद्दों के संबंध में चर्चा होगी। संगठन को मजबूत करने को लेकर चर्चा की जाएगी। मंडल, सेक्टर और बूथ की भी जल्द शुरुआत होगी।


