रायपुर

निगम के पुराने मुख्यालय में बनेगा बहुमंजिला कमर्शियल कॉम्पलेक्स, एमआईसी ने दी मंजूरी
07-Aug-2025 7:50 PM
निगम के पुराने मुख्यालय में बनेगा बहुमंजिला कमर्शियल कॉम्पलेक्स, एमआईसी ने दी मंजूरी

एमआईसी सदस्यों को निगम के खर्च पर ड्राइवर भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 7 अगस्त। मालवीय रोड स्थित नगर निगम के पुराने भवन क्षेत्र में निगम एक बहुमंजिला व्यावसायिक सह पार्किंग कांप्लेक्स बनाएगा। इस प्रस्ताव पर महापौर परिषद ने अपनी सैद्धांतिक सहमति दे दी है। महापौर श्रीमती मीनल चौबे की अध्यक्षता में आज हुई बैठक में इस प्रस्ताव पर कहा गया कि यह निर्माण रेवेन्यू शेयरिंग माडल पर होगा। एमआईसी ने अपने लोनिवि और नगर निवेश विभाग को आरएफपी  तैयार करने कहा है। पुराने निगम भवन क्षेत्र में 22377 वर्ग मीटर भूखंड उपलब्ध है।

आज की बैठक में एमआईसी ने 38 मूल और 4अतिरिक्त प्रस्ताव पर विचार कर निर्णय लिया। उक्त प्रस्ताव अतिरिक्त एजेंडे के तहत रखा गया था। अब ये सभी प्रस्ताव सामान्य सभा की मंजूरी के लिए रखे जाएंगे। बैठक में एम?आईसी ने सभापति सूर्यकांत राठौड़ के प्रस्ताव अनुसार आगामी गणेशोत्सव से स्थल सजावट और विसर्जन झांकियों को निगम की ओर से पुरस्कार देने का फैसला किया है। यह व्यवस्था कई वर्षों से बंद पड़ी हुई थी। इसी तरह से एम?आईसी ने मोर जमीन मोर मकान योजना के तहत् टिकरापारा,  डिमरापारा (रायपुरा) सरोना के नया पुराना बाजार क्षेत्र को केंद्र की डीएलसी घटक में शामिल करने के प्रस्ताव पर चर्चा की। यह प्रस्ताव विधायक राजेश मूणत ने दिया था। इसमें निगम के अफसरों ने एमआईसी को बताया कि डिपरा पारा कमल विहार के क्षेत्र में आता है। जिसे अभी निगम को हेंडोवर नहीं किया गया है। निगम को हस्तांतरित होने के बाद इसका लाभ दिया जा सकता है। इसके लिए निगम की ओर से आरडीए, और राज्य शासन को पत्र लिखा जाएगा। आज की बैठक में गरीबी शहरी उपशमन विभाग के पेंशन प्रकरण, राजधानी में लगे पेड़ों की जियो टैगिंग, सेवानिवृत्त कर्मचारी-अधिकारियों को संविदा नियुक्ति, एमआईसी सदस्यों को निगम के खर्च पर ड्राइवर उपलब्ध कराने का भी निर्णय लिया गया है।


अन्य पोस्ट