रायपुर
क्षेत्रीय विद्युत कार्यालयों में हो रही बुकिंग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 अगस्त। प्रदेश में पीएम सूर्यघर सौर ऊर्जा योजना के लिए क्षेत्रीय कार्यालयों में ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। बुधवार को डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के एमडी भीम सिंह कंवर ने गुढिय़ारी में इस शिविर का आगाज किया। वहां 70 से अधिक आवेदकों ने अपने आवास में रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने रजिस्ट्रेशन कराया।
इस अवसर पर श्री कंवर ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना लागू की गई है, जो हर उपभोक्ता को बिजली उत्पादक बना देगी। भारत सरकार से 1 लाख 30 हजार प्लांट लगाने का लक्ष्य मिला है, इसे पूरा करने में सबसे पहले पॉवर कंपनी के अधिकारी-कर्मचारी आगे आएं, ताकि आपके आस-पड़ोस व मोहल्ले के लोग उसे देखकर प्रेरित हों और वे भी सोलर प्लांट लगवाने आवेदन करें। हमें जितना लक्ष्य मिला है, उससे अधिक प्लांट लगाना है। ईडी (आरएपीएम) एसके गजपाल ने बताया कि इस योजना के तहत राज्य सरकार ने भी भारी अनुदान की घोषणा की है, जिसके तहत अब एक किलोवाट क्षमता के प्लांट लगाने पर 45 हजार रुपए की छूट मिलेगी। दो किलोवाट पर 90 हजार और तीन किलोवाट पर एक लाख आठ हजार रुपए की सब्सिडी मिलेगी।
मुख्य अभियंता संजीव सिंह ने कहा कि इस योजना में बैंक से छह प्रतिशत की ब्याज दर पर ऋण की सुविधा मिल रही है। अतिरिक्त मुख्य अभियंता केएस भारती, अधीक्षण अभियंता एन बिंबीसार ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के बाद सोलर पैनल लगाने वाले तकनीकी अधिकारी उनके आवास पर जाकर ड्राइंग-डिजाइन और प्राक्कलन तैयार करेंगे और उपभोक्ता के घर पर रूफटॉप सोलर पॉवर प्लांट की स्थापना करेंगे।


