रायपुर

बौद्धिक दिव्यांग बच्चों ने भावनाओं से सजाई राखी
07-Aug-2025 7:46 PM
बौद्धिक दिव्यांग बच्चों ने भावनाओं से सजाई राखी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 7 अगस्त। रक्षाबंधन के लिए दिव्यांग बच्चों ने सुन्दर राखियां बनाई है। अवंति विहार स्थित आकांक्षा लायंस इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग एंड एम्पावरमेंट के बौद्धिक रूप से विशेष बच्चों द्वारा बनाई गई मनमोहक राखियों को लोगों का भरपूर स्नेह और समर्थन मिल रहा है।

संस्थान की प्राचार्या श्रीमती प्रतिष्ठा शुक्ला ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लगभग 20 विशेष बच्चों ने मिलकर सुंदर-सुंदर राखियां तैयार की हैं। इन राखियों को न केवल शहर के स्थानीय बाजारों में, बल्कि मेंग्रेटो मॉल जैसे प्रतिष्ठित स्थानों पर आयोजित एग्जीबिशन में प्रदर्शित और विक्रय किया गया। इन राखियों की कीमत 10 रुपए से 50 रुपए तक रखी गई, ताकि लोग सहजता से इन्हें खरीद सकें और बच्चों का उत्साहवर्धन कर सकें।

इसके माध्यम से बच्चों को न केवल बौद्धिक और रचनात्मक विकास का अवसर मिलता है, बल्कि वे आत्मनिर्भरता और सामाजिक सहभागिता के महत्त्व को भी समझते हैं। प्रचार्या ने बताया कि  संस्था लगभग 29 साल से संचालित है। जहां बौद्धिक रूप से असक्षम बच्चों को बौद्धिक विकास और आत्म निर्भर बनाने का प्रयासरत संस्था है। संस्था दिव्यांग बच्चों के लिए छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमत्री अजीत जोगी की देन है। उनेक सहयोग से ही इन बच्चों को आशियाना मिला। इसके लिए बच्चों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके प्रति गहरी कृतज्ञता प्रकट की।


अन्य पोस्ट