रायपुर

मारपीट के मामलों में लकड़ी की पटिया, चाकू से हमले
07-Aug-2025 7:41 PM
 मारपीट के मामलों में लकड़ी की पटिया, चाकू से हमले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 7 अगस्त। राजधानी में पिछले दो दिनों में गंज, आजाद चौक, खमताईऔर कबीरनगर इलाके में मारपीट और चाकूबाजी की घटनाएं हुई हैं। इनमें राहगीर से पैसे की लूट , दुकान के पास पेशाब करने और मोबाइल में गेम खेलने की बात पर लडक़ों ने हाथ मुक्का, पटिया और चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने मारपीट सहित अन्य धाराओं का अपराध दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक अनवर वासुदेव ने आजाद चौक थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह रामकुंड वासुदेव पारा में रहता है। 6 अगस्त की रात में वह आमा तालाब के पास मोबाईल मे गेम खेलते बैठा था तभी मोहल्ले के विनित वासुदेव आया और यहां क्यों बैठा है कह कर गाली गलौज करने लगा। जिसका विरोध करने पर उसने  जान से मारने की धमकी देकर अपने पास रखे किसी चीज से पीठ पपर हमला कर दिया।

उधर खमतराई में गैरेज संचालक के साथ तीन-चार लडक़ों ने अजहर का रास्ता रोककर लूटपाट कर जेब से 5सौ रूपए निकाल लिए  दूसरे लडक़े ने पेंट के जेब से मोबाइल और बाइक की चाबी लेकर भाग रहे थे।जिसे रोकने पर उसमें से एक लडके ने अपने पास रखे चाकू से फेंक कर मारा। बीच बचाव करने आए लोगों के साथ भी अज्ञात  लडक़ों ने पत्थर, डण्डा से मारपीट कर किए

उधर रेलवे स्टेशन के पास स्थित राजस्थानी होटल के कर्मचारी के साथ पास के ही दूकानदार ने जान से मारने की धमकी देकर मारपीट कर दी। रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि वह 6 को अपने दुकान के पीछे पेशाब करने गया था। वहां से वापस आते समय पास के ही बिरयानी दुकान संचालक मोहसिन खान, समीर, मोहम्मद सलमान ने उसके साथ जबरन गाली गलौज कर मारपीट कर दी।

उधर कबीर नगर में उधार लेनदेन के लेकर भांजा दामाद के साथ विवाद हो गया। दामाद आनंद कुमावत ने अपने मामा ससुर के साथ गाली गलौज कर हाथ में पहने कड़ा से हमला कर दिया। सुरेश कुमार कुमावत ने इसकी रिपोर्ट कबीर नगर थाना में दर्ज कराई है उसने बताया कि वह वीरसावरकर नगर हीरापुर  में रहता है। एक साल पहले अपने भांजी दामाद आनंद कुमावत को एक वर्ष पूर्व शादी के लिए 7.68 लाख रूपए उधार दिए थे। कल उसी पैसे को वापस मांगने पर आनंद और सुरेश के बीच विवाद हो गया। इस बीच आनंद ने सुरेश का जान से मारने की धमकी देकर हाथ में पहने कड़ा से हमला कर दिया। इस हमले में सुरेश को सिर और हाथ में चोट आई। शिकायत पर पुलिस ने मारपीट का प्रकरण दर्ज किया है।


अन्य पोस्ट