रायपुर

श्री गुजराती अंग्रेजी स्कूल में छात्र परिषद ने ली शपथ
07-Aug-2025 7:16 PM
श्री गुजराती अंग्रेजी स्कूल में छात्र परिषद ने ली शपथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 7 अगस्त। श्री गुजराती अंग्रेजी माध्यम स्कूल छात्र परिषद के सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर  अतिरिक्त निदेशक उच्च शिक्षा और प्राचार्य डॉ. तपेश चंद्र गुप्ता श्री गुजराती शिक्षण संघ की कार्यकारी समिति के अध्यक्ष नारायण पटेल अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

इस समारोह में छात्रों को नेतृत्व क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से छात्र परिषद का गठन किया गया था। जय पटेल और सोनम गर्ग को क्रमश: हेड बॉय और हेड गर्ल के रूप में शपथ दिलाई गई। विवेक वर्धन और सेजल पांडे को उप हेड बॉय और उप हेड गर्ल के रूप में शपथ दिलाई गई। बिक्रम प्रधान और वंशिका ताहलयानी अनुशासन प्रभारी, जबकि रिमित राठौड़ और चारुल पटेल खेल प्रभारी।

डॉ. गुप्ता ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे उन महान व्यक्तियों के आदर्शों और जीवन मिशन को अपनाएं जिनके नाम पर स्कूल के चार हाउस बनाए गए हैं। स्कूल के प्राचार्य डॉ. शैलेश शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया और हाउस सिस्टम के पीछे के दृष्टिकोण को विस्तार से बताया। नारायण पटेल ने  कहा कि सभी पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से लें और अपने साथियों के लिए आदर्श बनें। समारोह का समापन छात्रों द्वारा अपने कर्तव्यों और मूल्यों को बनाए रखने की प्रतिज्ञा के साथ हुआ।


अन्य पोस्ट