रायपुर

सदस्यता सम्मान को लेकर चंद्राकर और शर्मा आमने-सामने
06-Aug-2025 6:42 PM
सदस्यता सम्मान को लेकर चंद्राकर और शर्मा आमने-सामने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 अगस्त। सदस्यता सम्मान अभियान में सम्मान के दौरान अपने साथ हुए कथित व्यवहार को लेकर कांग्रेस की छींटाकसी पर पूर्व मंत्री और वरिष्ठ भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने जमकर हमला किया। उन्होंने कांग्रेस को संगठन कार्यों की समझ न होने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस में संगठन जैसी कोई चीज़ नहीं बची है, इसलिए उन्हें संगठनात्मक कार्य समझ ही नहीं आते। जनहित जैसे मुद्दों की राजनीति करने के लिए पहले उनके पास मुद्दे होने चाहिए — जो अब उनके पास नहीं हैं। सुप्रीम कोर्ट ने भी सवाल किया है कि चीन के कब्जे का क्या सबूत है? बार-बार कोर्ट से फटकार खाना कांग्रेस की आदत बन गई है। अजय ने कहा कि मैं उस राष्ट्रवादी पार्टी का हिस्सा हूं जो अनुशासन और देशहित को प्राथमिकता देती है। जो लोग केवल एक परिवार के दावेदार हैं, वे इस तरह की राजनीति को नहीं समझ सकते। इसलिए बेहतर होगा कि दावेदार सेवक चुप रहें, वरना या तो उनकीं मानहानि होती है या कोर्ट की फटकार।

इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि का बया अजय चंद्राकर के पास ना दिल है ना छुरी है।दूसरों के द्वारा केवल तिरस्कृत होते रहे है।भाजपा को अजय चंद्राकर का मान सम्मान ठीक से करना चाहिए।भाजपा में असंतोष की परिणीति है कि ऐसी बातें हो रही है।चंद्राकर पर दूसरे लोग छुरियां चला रहे है।


अन्य पोस्ट