रायपुर
डागा कालेज में दीक्षारंभ
06-Aug-2025 6:19 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 अगस्त। मंगलवार को श्रीमती प्रमिला गोकुलदास डागा कन्या महाविद्यालय में दीक्षारंभ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षा आयुक्त श्रीमती शारदा वर्मा ने छात्राओं को समय की कीमत पहचानने, सदुपयोग करने और और विद्यार्थी जीवन में प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया। छात्राओं को और प्रेरित करते हुए उन्होंने अपने जीवन में 360 अंश का नजरिया अपनाते हुए जीवन में अग्रसर होने को कहा। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. संगीता घई तथा सहा. प्राध्यापक डॉ गायत्री शर्मा ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर आभार व्यक्त किया। महाविद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य, नव प्रवेशित छात्राओं तथा समस्त प्राध्यापकों की उपस्थित रही।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


