रायपुर

चित्रकोट कन्नड़ा-छत्तीसगढ़ी संगम 10 को
06-Aug-2025 6:14 PM
 चित्रकोट कन्नड़ा-छत्तीसगढ़ी संगम 10 को

 भाषायी सद्भाव और राष्ट्रीय एकता की एक सांस्कृतिक पहल

रायपुर, 6 अगस्त। बस्तर में सांस्कृतिक एकता और भाषाई सदभावना के लिए चित्रकोट कन्नड़ संगम कार्यक्रम का आयोजन 10 अगस्त को किया जा रहा है। इस संबध में जानकारी देते हुए चित्रकोट कन्नड़ - छत्तीसगढ़ी समिति के सदस्यों ने बुधवार को राजधानी में एक पत्रकार वार्ता कर बताया कि यह आयोजन न किसी संस्था या राजनीतिक उद्देश्य से प्रेरित नहीं है। यह एक नागरिक-प्रेरित, आत्मनिर्भर प्रयास है, जिसका उद्देश्य भारत की भाषाई विविधता में छिपी एकता को सामने लाना है।

इस आयोजन की शुरुआत चित्रकोट जलप्रपात पर एक जल संगम से होगी, जहाँ महानदी, कावेरी, और तुंगभद्रा का जल प्रतीकात्मक रूप से इंद्रावती में समाहित किया जाएगा। यह एक सांस्कृतिक संकेत होगा।

कार्यक्रम में कई विचारशील सत्र और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ होंगी, जिनमें भारत की एकता के विभिन्न रंग उभरकर सामने आएंगे।

इस कार्यक्रम में  प्रतिष्ठित न्यूज चैनल से सुमित अवस्थी, जयदीप कर्णिक, विंग कमांडर (सेनि.) सुधर्शन, पूर्व एयरफोर्स अफसर एवं कन्नड़ा लेखक, कृष्णदेवराया, विजयनगर राजघराने के संरक्षक, रवि कुमार अय्यर, तिरुमला देवराया, लेखक एवं विजयनगर अराविदु वंश के 21 वें वंशज, पंडवानी गायिका ऋतु वर्मा, श्रीमती निर्मला हेगड़े, कलाकार, सिरसी (कर्नाटक), श्रीमती पदद्मिनी ओक, सुगम संगीत गायिका (कन्नड़ा व हिंदी),अभिनेत्री सुश्री ऋतिका यादव, अनुपम वर्मा आदि शामिल होंगे।


अन्य पोस्ट