रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 अगस्त। राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में पिछले दो तीन दिनों में चोरी की वारदात सामने आई है। इस बीच अज्ञात चोर ने ज्वेलरी शॉप, मकानों से लाखों रूपए के जेवर साफ कर दिए। इस दौरान अज्ञात चोरों ने वहां लगे सीसीटीव्ही कैमरा में तोडफ़ोड़ कर ले गए। पुलिस ने तीनों मामले में धारा 331(3), 305 ए का अपराध दर्ज किया है।
आरंग पुलिस के मुताबिक ग्राम रींवा निवासी राजेंद्र सोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम लखौली में उसके ज्वेलरी शॉप में 2-3 की रात चोरी हो गई। राजेंद्र सोनी रोज की तरह शाम अपनी दुकान बंद कर घर चला गया था। इस दौरान रात में किसी अज्ञात चोर ने दुकान का शटर में लगा ताला और शीशा तोडक़र दुकान के अंदर प्रवेश कर वहां से सोना, चांदी के जेवर को चोरी कर ले गया। इसकी सूचना उसको दूसरे दिन सुबह पास के होटल संचालक ने बताया। राजेंद्र ने दुकान में जाकर देखा तो वहां शटर और कांच का दरवाजा टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो दुकान में रखे सोना, चांदी के जेवर नहीं थे। दुकान में लगे सीसीटीव्ही कैमरे में भी तोडफ़ोड़ किया गया था। अन्य लोगों से पूछताछ करने पर पता चला की काम्पलेक्स के अन्य दुकानों के भी ताले टूटे हुए है। सूचना पर पुलिस ने मौके में जांच पड़ताल कर रही है। एक से अधिक दुकानों में चोरी हुई है। इस कारण से कितने की चोरी हुई इसका अनुमान नहीं लगाया जा सकता। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
उधर एक अन्य मामले में नीट का पेपर दिलाने गए दंपत्ती के घर में चोरों ने हाथ साफ कर दिया। घर से नगदी जेवर की चोरी हो गई। पीडि़त ने इसकी रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई कि 3 अगस्त को उसकी बेटी के पीजीनीट का पेपर था। जिसके लिए वे सुबह घर में ताला लगाकर भिलाई चले गए थे। जो उसी दिन शाम को 8 बजे घर वापस आए। तो देखा घर के दरवाजा का ताला कुन्डी सहित टुटा हुआ था घर के अन्दर जाकर देखा तो रूम का समान बिखरा हुआ था।आलमारी में रखे सोने की चैन झुमकी , नथनी ,दो कगंन , पायल नहीं थे। उसे कोई अज्ञात चोर घर के दरवाजा को ताला तोड़ कर वहां से सोने चांदी के समान को चोरी कर ले गया है।
कबीर नगर के हर्षित रॉयल रेजिन्सी हीरापुर निवासी लोकनाथ ने शाम रिपोर्ट दर्ज कराई कि 2 अगस्त को वह अपने परिवार के साथ घर में ताला लगाकर हैदराबाद चला गया था। इस दौरान घर में कोई नहीं था। सूने मकान होने का फायदा उठाकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने मकान के गेट का ताला तोडकर वहां से नगदी जेवर की चोरी कर ली। इसकी सूचना उसके भाई ने फोन कर दी। दूसरे दिन लोकनाथ ने घर आकर देखा तो गेट में लगा ताला टुटा हुआ था। घर अंदर जाकर देखने पर दोनों कमरे और आलमारी भी खुला था। ेउसमें रखे सामान चैक करने पर आलमारी में 83,000के जेवर नगदी नहीं थे। उसे कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया।


