रायपुर
मानसून ब्रेक की स्थिति
05-Aug-2025 7:21 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर,5 अगस्त। मानसून द्रोणिका का पूर्वी छोर अरुणाचल प्रदेश की ओर चला गया है। मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के अनुसार यह स्थिति मानसून ब्रेक का कहलाता है । इसके कारण प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पडऩे की सम्भावना है । एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात होने की सम्भावना है । इस बीच मंगलवार को सुबह तेज धूप के बाद दोपहर राजधानी के कई इलाकों में तेज बारिश हुई। यह बारिश करीब तीन दिनों के अंतराल बाद हुई। प्रदेश में इस समय मानसून के दौरान निर्धारित मात्रा से 50 प्रतिशत बारिश हो चुकी है। प्रदेश के छोटे-बड़े बांध 50-80 प्रतिशत भर चुके हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


