रायपुर
आधा दर्जन घरों में की थी सेंघमारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 अगस्त। शहर में घुम -घुम कर आधा दर्जन फ्लैट में चोरी करने वाले का पुलिस ने भाडाफोड़ किया है। दो अंतराज्यीय चोर को गिरफ्तार किया गया। थाना आमानाका, कबीर नगर, न्यू राजेन्द्र नगर सहित अन्य क्षेत्रों में स्थित फ्लैटों में आधा दर्जन चोरी की घटनाओं को दिए थे अंजाम। चोरी कर आरोपी दूसरे जिलों में भाग जाते थे। जिन्हें चोरी एक मामले में पकड़ाए। पुलिस ने उनके कब्जे से 6.20 लाख के सोने एवं चांदी के जेवरात, मोबाईल फोन जब्त किया है।
इन मामलों में राजेंद्र नगर में भावना यदु ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 3.अगस्त को कोई अज्ञात चोर हिमालन हाईट्स स्थित उसके मकान का ताल तोडक़र सोने चांदी के जेवरात को चोरी और उसी कालोनी में अनिश कुमार के भी सूने मकान से हाथ घडी़, नगदी रकम एवं चांदी के जेवरात की चोरी हुई थी। रिपोर्ट पर धारा 331(3), 305(ए) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
एक के बाद एक चोरी की घटना को संज्ञान में लेते हुए एसएसपी लाल उमेद सिंह मामले को गंभीरता से लेते हुए एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को अज्ञात अरोपी की जल्द से जल्द पतासाजी कर गिरफ्तार करने के लिए निर्देशित किया गया।
जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की संयुक्त टीम ने विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी की। पुलिस ने बाहरी गिरोह का होने पर मुखबीर लगाकर आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन किया गया। इसी दौरान आरोपियों को अम्बिकापुर में पकड़ा । पूछताछ में उसने अपना नाम विनोद सन्नी गौर एवं रेयान उर्फ अमन फैय्याज शेख निवासी महाराष्ट्र का होना बताया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की सोने के कीमत 6,20,000/- रूपये का जब्त किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
विनोद सन्नी गौर पिता विनोद गौर उम्र 22 पता बालाजी नगर हाइवे के बगल में टेल्को रोड के बाजू भोसरी थाना बालाजी नगर पुणे महाराष्ट्र। रेयान उर्फ अमन फैय्याज शेख पिता फैय्याज शेख उम्र 20 पता केरोल वेस्ट पाइप लाइन आगरा होटल के पास कोहिनूर सिटी थाना कुरला वेस्ट नई मुंबई महाराष्ट्र।


