रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 अगस्त। शहरभर की सफाई व्यवस्था को संभालने वाले सफाईकर्मी खुद गंदगी और बदहाली के बीच जीने को मजबूर हैं। आमापारा क्षेत्र स्थित सफाईकर्मियों की बस्ती में हालात बद से बदतर हो चुके हैं। दूसरे के घरों का कचरा उठाकर साफ सुथरा शहर ने वाले की बस्ती के सामने कचरे के ढेर लगे हैं और नालियों का गंदा पानी सडक़ों पर बह रहा है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस समस्या को लेकर नगर निगम में कई बार शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बस्ती में रहने वाले एक सफाईकर्मी ने बताया, हम पूरे शहर को साफ करते हैं, लेकिन हमारे अपने घर के सामने इतनी गंदगी है कि सांस लेना मुश्किल हो गया है। बारिश में तो इसका हाल बेहाल हो जाता है। नाले का पानी घरों तक घुस जाता है। गंदगी और बदबू के कारण बीमारियों का भी खतरा बना रहता है। गर्मी और उमस के इस मौसम में लोगों का जीना दूभर कर दिया है। बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है। कई लोग बीमार भी पड़ रहे हैं, लेकिन जिम्मेदारों पर कोई असर नहीं दिख रहा। निगम इस पर अनदेखा कर है। जो लोग शहर को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं, उनके अपने जीवन की सफाई व्यवस्था से परेशान हो रहे हैं।


