रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 अगस्त। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मितानिन संघ ने 7 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल और काम बंद आंदोलन की घोषणा की है।इस दौरान नया रायपुर स्थित तूता धरना स्थल में प्रदर्शन करेगी।संघ की ओर से बताया गया कि यह आंदोलन रायपुर संभाग की मितानिन 7 अगस्त, दुर्ग संभाग की 8 अगस्त, बिलासपुर संभाग की 9 अगस्त, सरगुजा संभाग की 10 अगस्त और बस्तर संभाग की महिलाएं 11 अगस्त को प्रदर्शन करेंगी।छत्तीसगढ़ी व्यंजन स्वास्थ्य मितानिन संघ की पदाधिकारियों ने बताया कि 2023 के विधानसभा चुनाव में सरकार ने घोषणा पत्र में वादा किया था कि मितानिन, मितानिन प्रशिक्षक, हेल्प डेस्क फैसिलिटेटर और ब्लॉक कोऑर्डिनेटरों को एनएचएम के अंतर्गत लाया जाएगा। लेकिन इसके विपरीत, कार्यक्रम संचालन की जिम्मेदारी एक दिल्ली की एनजीओ को सौंप दी गई है।इससे प्रदेशभर की मितानिनें खुद को ठगा महसूस कर रही हैं। इन्हीं सब मांगो को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा।


