रायपुर

चोरी, और लूट से बरामद 25 सौ मोबाइल मालिकों को सौंपे गए
05-Aug-2025 7:09 PM
चोरी, और लूट से बरामद 25 सौ मोबाइल मालिकों को सौंपे गए

रायपुर, 5 अगस्त। रायपुर पुलिस ने मंगलवार को 25 सौ से अधिक मोबाइल फोन उनके वास्तविक धारकों को सौंपा। ये फोन पिछले कुछ महीनों के दौरान चोरी, और लूट की वारदातों में शामिल आरोपियों से बरामद किए गए थे। एसएसपी लाल उम्मेद सिंह ने ये फोन संबंधितों को सौंपा।


अन्य पोस्ट