रायपुर
समता कालोनी लूट का पांचवां लूटेरा तीन महिने बाद गिरफ्तार
05-Aug-2025 7:08 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 अगस्त। तीन माह पहले समता कालोनी में हुई 30 लाख की लूट के राजस्थान गिरोह के फरार पांचवें लूटेरे को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बीते 1 मई की शाम महावीर प्रसाद शर्मा समता कालोनी स्थित अपने घर जा रहा था। तो अज्ञात 4-5 लुटेरो ने उसके साथ मारपीट कर पिटठु बेग मे रखे 30 लाख रूपए लुट करके भाग गए थे।इस रिपोर्ट पर पड़ताल में पहले 40 लूटेरे कालू राम भार्गव, गुणानद प्रजापत, भवानीशंकर सास्वत उर्फ लालजी, रवि शर्मा, भवानी शंकर सास्वत को 14.05.2025 को श्री डुगरगड जिला बिकानेर राजस्थान से गिरफ्तार किया गया था।
इनके फरार साथी योगेश नाई 20 साल निवासी श्री डुगरगड जिला बिकानेर से शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेज दिया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


