रायपुर

कल 11 हजार पार्थिव शिवलिंग
05-Aug-2025 7:07 PM
कल 11 हजार पार्थिव शिवलिंग

निर्माण सहित रुद्राभिषेक का आयोजन होगा-पं विजय झा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 5 अगस्त। सामाजिक संगठन समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ द्वारा श्रावण शुक्ल प्रदोष को ग्यारह हजार पार्थिव शिवलिंग निर्माण सहित रुद्राभिषेक पूजन एवं महाआरती का आयोजन कल बुधवार 6 अगस्त को पुरानी बस्ती स्थित श्री महामाया देवी मंदिर के सत्संग भवन में आयोजित किया गया है। समग्र ब्राह्मण संगठन के प्रदेशाध्यक्ष डा.भावेश शुक्ला पराशर एवं श्री महामाया देवी मंदिर सार्वजनिक न्यास मंदिर व्यवस्थापक पं.विजय कुमार झा ने बताया कि  इस आयोजन में सहभागिता के किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं है, समस्त आयोजन निशुल्क है। श्रद्धालुओं को केवल एक परात, आरती पूजा थाली, कांसे या स्टील का लोटा एवं अभिषेक के लिये श्रृंगी लाना होगा। समस्त पूजन सामग्री संगठन द्वारा निशुल्क दी जाएगी।


अन्य पोस्ट