रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 अगस्त। शिवसेना ने प्रदेशभर में गौ सेवा- संरक्षण को लेकर माह हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की है। इस अवसर पर राजधानी में आयोतिज एक पत्रकार वार्ता में संगठन के प्रतिनिधियों ने गौ माता की दुर्दशा पर चिंता व्यक की है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में गाया को मां का दर्जा दिया गया है। जिसमें सभी देवी-देवताओं का वास माना गया है। किन्तु आज उस गौ को पशु तक भी सीमित नहीं रख रहें, बल्कि अत्याचार क्रुरता का शिकार हो रही है, यहाँ तक उसे बाजारों में बेचा जा रहा है तस्करी हो रही है, गौ मांस का व्यापार हो रहा है। शिवसेना इसका घोर विरोध करता है और महा हस्ताक्षर अभियान चलाकर गौ रक्षा के लिए जागरूक्ता लाने का प्रयास करेगी।
इसके लिए संगठन ने अपने आठ सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौपने की घोषणा की है। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव रेशमा जांगड़े, एचएनसिंह पालीवार, सन्नी देशमुख, संतोष मारकंण्डेय, बब्लू जांगड़े और संगठन के कार्यकर्ता मौजूद थे।


