रायपुर

अपर आयुक्त ने जोन 9 में की सफाई कार्यों की समीक्षा
04-Aug-2025 8:13 PM
अपर आयुक्त ने जोन 9 में की सफाई कार्यों की समीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 4 अगस्त। शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाएं रखने के लिए निगम के जोन 9 में सफाई व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में  महापौर श्रीमती मीनल चौबे, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर, आयुक्त विश्वदीप के निर्देश पर अपर आयुक्त स्वास्थ्य विनोद पाण्डेय अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

बैठक में जोन-9 के जोन कमिश्नर संतोष पाण्डेय, रघुमणि प्रधान, जोन स्वास्थ्य अधिकारी, सफाई निरीक्षक, वार्ड सफाई सुपरवाइजर तथा रामकी कंपनी के प्रतिनिधि शामिल हुए।

अपर आयुक्त ने बैठक में जोन क्षेत्र के सभी वार्डों में ठेकेदारों द्वारा संचालित सफाई कार्यों, सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति तथा डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सफाई कर्मचारियों की 100प्रतिशत  उपस्थिति सुनिश्चित की जाए और कोई भी वार्ड सफाई से वंचित न रहे।

उन्होंने कहा कि रायपुर छत्तीसगढ़ का पहला 7 स्टार गार्बेज फ्री शहर है, अत: शहर में कहीं भी कचरे का ढेर या मुक्कड़ नजर नहीं आना चाहिए। रामकी कंपनी को निर्देश दिए गए कि नगर निगम के अंतर्गत आने वाले सभी 70 वार्डों में प्रतिदिन प्रत्येक घर से नियमित रूप से कचरा संग्रहण किया जाए।

अपर आयुक्त ने यह भी कहा कि यदि नियमित डोर टू डोर कचरा कलेक्शन हो रहा है, तो सडक़ों पर कचरा क्यों दिख रहा है, यह गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने सफाई सुपरवाइजरों को निर्देशित किया कि वे प्रतिदिन मॉनिटरिंग करें और सुनिश्चित करें कि किसी भी घर या परिसर को छोड़ा न जाए।


अन्य पोस्ट