रायपुर
1 करोड़ की हेरोइन बरामद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 अगस्त। पाकिस्तान से ड्रग्स सप्लाई नेटवर्क पर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पंजाब के अंतरराष्ट्रीय तस्कर समेत 9 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनसे 1 करोड़ मूल्य के करीब 412 ग्राम हेरोइन बरामद किए गए।
बताया गया कि पाकिस्तान से पंजाब के रास्ते छत्तीसगढ़ में ड्रग्स सप्लाई की सूचना आई थी। तस्कर जांच एजेंसियों से बचने के लिए अंतरराष्ट्रीय नंबरों से नेटकॉलिंग का उपयोग कर रहे थे। वीडियो, और लोकेशन शेयरिंग कर ग्राहकों को हेरोइन उपलब्ध कराया जा रहा था।
पुलिस को इसकी सूचना मिलने पर विदेशी फोन नंबरों और रूपयों के लेन-देने के लिए उपयोग किए जा रहे बैंक खातों के एनालिसिस के लिए विशेष दस्ते का गठन किया गया। आईजी रायपुर अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह ने इसको लेकर लगातार बैठकें की।
बताया गया कि पुख्ता सूचना मिलने पर टिकरापारा, कमलविहार के सेक्टर-4 में एक मकान में दबिश दी गई। जिसमें तीन व्यक्ति उपस्थित थे। इनमें लवजीत सिंह बंटी, पंजाब व सुवीत श्रीवास्तव और अश्विनी चंद्राकर रायपुर को पकड़ा गया। उनके पास से 412 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया। आरोपियों से पूछताछ के आधार पर प्रकरण में स्थानीय नेटवर्क के लक्ष्य परिफल, अनिकेत मालाधारे, मनोज सेठ, मुकेश सिंह, जुनैद खान, राजविन्दर सिंह उर्फ राजू को गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों के पास से कई मोबाइल फोन, क्रेटा कार, हेरोइन पीने में उपयोग जला हुआ नोट, एटीएम कार्ड बरामद किया गया। आरोपियों के खिलाफ टिकरापारा थाने में धारा 21 सी (29 एनडीपीएस) का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई किया गया। पूछताछ करने पर लवजीत सिंह द्वारा माल को पाकिस्तान से प्राप्त करने का इनपुट मिला है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।


