रायपुर
रायपुर, 4 अगस्त। अम्बेडकर अस्पताल के हार्ट, चेस्ट और वैस्कुलर सर्जरी विभाग में एक 58 वर्षीय महिला के हृदय की अत्यंत जटिल सर्जरी सफलता पूर्वक संपन्न की गई। यह सर्जरी हार्ट सर्जन एवं विभागाध्यक्ष डॉ. कृष्णकांत साहू और उनकी अनुभवी टीम द्वारा की गई।
सर्जरी में एक साथ ऑफ-पंप बीटिंग हार्ट कोरोनरी बाईपास सर्जरी तथा हृदय के तीनों प्रमुख वॉल्व – माइट्रल, एओर्टिक और ट्राइकस्पिड का रिपेयर और रिप्लेसमेंट किया गया। यह सर्जरी तकनीकी दृष्टि से जटिल और उच्च जोखिम वाली थी।
दुर्ग जिले के जेवरा सिरसा गांव निवासी महिला को तीन वर्षों से सांस फूलने और छाती में दर्द की शिकायत थी। जाँच में यह पाया गया कि उनकी कोरोनरी आर्टरी में 95त्न ब्लॉकेज है तथा तीनों हृदय वॉल्व क्षतिग्रस्त हैं। ईकोकार्डियोग्राफी एवं कोरोनरी एंजियोग्राफी के आधार पर डॉक्टरों ने तत्काल सर्जरी का निर्णय लिया। सबसे पहले ऑफ-पंप बीटिंग हार्ट बाईपास सर्जरी की गई – यानी हृदय की धडक़न को रोके बिना ही बाईपास किया गया। इसके बाद हार्ट-लंग मशीन की मदद से हृदय व फेफड़ों को अस्थायी रूप से विश्राम देकर हृदय के चैम्बर्स खोले गए।
माइट्रल वॉल्व को कृत्रिम मेटालिक वॉल्व से प्रतिस्थापित किया गया।
सर्जरी के बाद मरीज की हालत स्थिर है और वह शीघ्र ही अस्पताल से डिस्चार्ज होने की स्थिति में है।
डीन डॉ. विवेक चौधरी एवं अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर ने इस जटिल सर्जरी की सफलता पर डॉ. कृष्णकांत साहू और उनकी टीम को बधाई दी है। डॉ. साहू ने कहा, हमारा विभाग लगातार उत्कृष्ट कार्य, नवाचार और जनसेवा के लिए प्रतिबद्ध है।


