रायपुर

बारशि थमने के बाद उमस बढ़ी, लोग परेशान
04-Aug-2025 7:06 PM
बारशि थमने के बाद उमस बढ़ी, लोग परेशान

रायपुर, 4 अगस्त। छत्तीसगढ़ में मानसून की रफ्तार एक बार फिर धीमी पड़ गई है। बीते कुछ दिनों तक रुक-रुककर हो रही बारिश के बाद अब वर्षा गतिविधियां लगभग थम गई हैं। जिससे गर्मी और उमस ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिनों तक मध्य छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना नहीं है, जिससे राहत पाने के लिए लोगों को थोड़ा और इंतजार करना होगा।हालांकि प्रदेश के उत्तर भागों, विशेष रूप से बलरामपुर जिले में बीते 24 घंटों में भारी वर्षा दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और एक-दो स्थानों पर वज्रपात के साथ भारी वर्षा की संभावना बनी हुई है। उत्तर छत्तीसगढ़ में आगामी दिनों में बारिश की मुख्य गतिविधि देखने को मिल सकती है।

मानसून द्रोणिका रेखा अमृतसर से उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। वहीं, ऊपरी हवा का चक्रीय परिसंचरण उत्तर-पश्चिम बिहार और उत्तर-पूर्व उत्तर प्रदेश के ऊपर 4.5 किलोमीटर ऊंचाई तक सक्रिय है, जिससे अगले कुछ दिनों में कुछ क्षेत्रों में अनुकूल प्रभाव संभव है।


अन्य पोस्ट