रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 अगस्त। बैरन बाजार सेंट जोसफ महागिरजाघर में रविवार को प्रीस्ट फीस्ट डे मनाया जाएगा। इस मौके पर महिला कमेटी द्वारा युवाओं के लिए कल्चरल प्रोग्राम का आयोजन भी किया गया है। इस मौके पर आर्च बिशप विक्टर हैनरी ठाकुर, वीजी फादर सेबेस्टियन पी., मुख्य पल्ली फादर जॉन जेवियर, सहायक पुरेहित अरूण मारिया विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। इससे पहले नव जीवन यूथ की नई कमेटी का गठन शनिवार को किया गया। अध्यक्ष नम्रता मिंज चुनी गई हैं। सचिव के पद पर वेदिका टिर्की को चुना गया है। वाइस प्रेसीडेंट अंकित केरकेट्टा, ज्वाइंट सेक्रेटरी ऐलेन जैस, ट्रेजरर शीतल लखड़ाज्वाइंट ट्रेजरर रोहित जॉल्जो चुने गए। इंवेंट अर्गनाइजर नैंसी कुजूर और ज्वाइंट इवेंट ट्रेजरर अभिषेक टिर्की, पैरिश रिप्रजेंटेटिवअंकिता नैनी कॉरंथ और एक्स यूथ प्रेसीडेंट प्रिया केरकेट्टा बनाए गए हैं।


