रायपुर

कमल विहार में बवाल मचाने वाले युवक की पहचान हुई, रहवासी स्थाई थाने की मांग कर रहे
02-Aug-2025 7:17 PM
कमल विहार में बवाल मचाने वाले युवक की पहचान हुई, रहवासी स्थाई थाने की मांग कर रहे

रायपुर, 2 अगस्त। कमल विहार के सेक्टर 12 में गुरुवार शाम कार में पहुंच कर बवाल मचाने वाले युवक की पुलिस ने पहचान कर ली है। मुजगहन पुलिस के अनुसार युवक का नाम युवराज कालवानी है। अपरिचित युवती के साथ पहुंचे युवराज ने स्थानीय रहवासियों से जमकर दुर्व्यवहार किया था। और युवती को भी धमकी दी थी।

इससे घबराहे युवती ने वही एक घर में पनाह ली थी।  रहवासियों के द्वारा पुलिस में शिकायत करने पर दोनों ने आपस में परिचित होने और सुलझा लेने की बात कही थी। इस घटना पर रहवासियों का कहना है कि अब हालात इतने खराब हो चुके हैं कि लोग अपने घरों से बाहर निकलने में डरने लगे हैं। अब यह बेहद ज़रूरी हो गया है कि कमल विहार क्षेत्र में स्थाई थाने की स्थापना की जाए।


अन्य पोस्ट