रायपुर

याद किए गए रविशंकर शुक्ल
02-Aug-2025 7:13 PM
याद किए गए रविशंकर शुक्ल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 अगस्त। छत्तीसगढ़ संघर्ष परिषद ने अविभाजित मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री स्व. रविशंकर शुक्ल एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शहीद विद्याचरण शुक्ल की जयंती मनाई । परिषद के सदस्यों ने शुक्ल उद्यान एवम् शुक्ल भवन बूढ़ापारा में उनके चित्र एवं प्रतिमा में पुष्पांजलि अर्पित की।  इस अवसर पर पूर्व मंत्री अमितेष शुक्ल, निगम संस्कृति विभाग के अध्यक्ष अमर गिदवानी,पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष  शैलेष नितिन त्रिवेदी, मंडल अध्यक्ष  संतोष सोनी, सामाजिक कार्यकर्त्ता  प्रमोद चौबे, नितिन  झा समेत  सहित गणमान्यजन उपस्थित रहे।

आशीर्वाद भवन में भी कान्यकुब्ज ब्राम्हण समाज के पदाधिकारियों ने भी दिवंगत राजनयिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी ने रविशंकर शुक्ल और विद्याचरण शुक्ल की देश-प्रदेश की राजनीति और विकास में भूमिका को सराहा।


अन्य पोस्ट