रायपुर
युवती को एक घर में लेनी पड़ी थी पनाह
साथ न चलने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देता रहा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 अगस्त। कमल विहार के सेक्टर 12 में कल शाम एक रइसजादे ने एक युवती के साथ जमकर बवाल मचाया। उसने लडक़ी को। पनाह देने वाले स्थानीय लोगों को भी धमकियां दी। वह युवक, युवती का कोई वीडियो उसके पिता को भेजने की धमकी दे रहा था। युवक युवती के बीच का संवाद वायरल वीडियो में भी देखा सुना जा सकता है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार ढलती शाम किया एसयूवी नंबर सीजी 04- पीवी 7733 में सवार एक युवक युवती कमल विहार के सेक्टर 12 आवासीय क्षेत्र पहुंचे थे। सेक्टर के सर्विस रोड पर दोनों के बीच हुई किसी बात से खिन्न युवती कार से उतर कर पास ही एक घर में चली गई। इस पर युवक उस घर में रह रहे लोगों से युवती को बाहर भेजने कहता रहा। घर वालों की असहमति को देख युवक भद्दी गालियां देने लगा और धमकी दी कि युवती को उसके साथ नहीं भेजा तो कार से घर को तहस नहस (रौंद)कर देगा। इतना ही नहीं उसने युवती को भी धमकी दी कि वह साथ नहीं आई तो उसका कोई एक वीडियो उसके पिता को भेज देगा। इस पर युवती, युवक का नाम युवी लेते हुए उसे कहती है कि हमको किसी की परवाह नहीं है, न मेरी न बहन की भेज दो वीडियो जिसे भेजना है। और युवक को वहां से चले जाने कहती, है। साथ ही वीडियो बना रहे एक अन्य युवक से कहती है कि वीडियो न बनाएं, मुझे कोई कंप्लेंट नहीं करनी है। रहवासियों ने इस घटना की पुलिस को फोन पर शिकायत की। इस पर युवक उनसे भी गाली गलौज करने लगा।
यहां बता दें कि कमल विहार के पूरे सूने इलाके ऐसे लोगों और अन्य आपराधिक तत्वों के लिए मुफीद हो गए हैं। कल की घटना पर एक रहवासी ने वाट्सएप पोस्ट किया है कि ... शायद रायपुर जिला प्रशासन/रायपुर पुलिस प्रशासन/रायपुर विकास प्राधिकरण/छत्तीसगढ़ शासन/मुख्यमंत्री/गृहमंत्री/आवास एवं पर्यावरण मंत्री/ने कमल विहार/माता कौशल्या बिहार के नागरिकों को भगवान भरोसे और अपराधियों के भरोसे छोड़ दिया है....? शायद उपरोक्त माननीय और संस्थाएं कोई बड़ी घटना कमल विहार/माता कौशल्या बिहार/में घटित हो उसका इंतजार कर रहे हैं.....? पुलिस थाना बिल्डिंग/पुलिस थाना का स्टाफ/पुलिस थाना खोलने का निर्णय/सब हो चुका है फिर पता नहीं किसी अदृश्य शक्ति के दबाव में और किसके इंतजार में यह नहीं खुल पा रहा है....?
पुलिस ने की पुष्टि: मुजगहन टीआई ने बताया कि कल शाम कमल विहार के सेक्टर 12 में युवक युवती के बीच किसी बात को लेकर बीच सडक़ विवाद हुआ था। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। थाने में आवेदन दिया गया है। जल्द ही इस मामले में पूछताछ कर कार्रवाई की जाएगी। दोनों ही एक दूसरे के परिचित हैं। इधर युवती ने पुलिस को बताया कि आपस में कांम्प्रोमाइज कर लेंगे।


