रायपुर
प्रदेश में यह सिलसिला लगातार जारी है...
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 अगस्त। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन द्वारा खरीदी गई नकली और गुणवत्ता रहित दवाइयों की आपूर्ति जारी है। 30 जुलाई शाम मेडिकल कॉलेज रायपुर, डी के एस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, सीएमएचओ मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिविल सर्जन खंड चिकित्सा अधिकारी चिकित्सा प्रभारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर और बलौदा बाजार जिले को एक सरकुलर भेजा गया है। इसमें तीन अलग-अलग नापो( 07, 7.5,6),के सर्जिकल ग्लव्स (अनो दिता हेल्थ केयर), सर्जिकल ग्लव्स 7.5आई एस आई मार्क नंबर 7 (सन मार्ट पैकेजिंग) डेक्सट्रोज विद सोडियम क्लोराइड (हसीब फार्मास्यूटिकल)एंटीबायोटिक शिफा ट्राई एक्सन इंजेक्शन पाउडर ( 1 ग्राम) बैच नंबर निर्माण और कालातीत तिथि बताते हुए बैच का स्टॉक उपलब्ध होने की स्थिति में उपयोग और वितरण पर रोक लगाने की हिदायत दी है।
उल्लेखनीय है कि मरीजों के ऑपरेशन और उसके पश्चात पोस्ट ऑपरेटिव एंटीबायोटिक के रूप में उपयोग होने वाली दवाएं हैं। इन सब के दवा जांच के पश्चात निम्न स्तर के होने की संभावना है। प्रदेश के वरिष्ठ चिकित्सक डा राकेश गुप्ता ने कहा है कि पत्र की भाषा से स्पष्ट है कि यह पत्र संभवत देर से जारी किया गया है ताकि दवाइयां का स्टॉक मरीजों में उपयोग होने के बाद खत्म हो जाए।
छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन की विश्वसनीयता इन दिनों सबसे निचले स्तर पर है। स्वास्थ्य मंत्री ने लगातार सरकारी अस्पतालों में मिल रही नकली और अमानक दवाइयों की जिम्मेदारी लेने से इनकार किया है यह भी उनके आत्म चिंतन का विषय है।


