रायपुर

रिटायर्ड अधिकारी से 25 हजार की ठगी, क्रेडिट कार्ड अपडेट करने का झांसा
01-Aug-2025 6:30 PM
रिटायर्ड अधिकारी से 25 हजार की ठगी, क्रेडिट कार्ड अपडेट करने का झांसा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 1 अगस्त। नवारायपुर में एक रिटायर्ड अफ्सर से आरबीए कस्टमर केयर के नाम पर क्रेडिट कार्ड अपडेट करने का झांसा देकर 25 हजार रूपए की ठगी हो गई। पुलिस ने पीडित की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ 318 धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

एमआए धु्रव ने  बताया कि वे नवा रायपुर संचालनालय लोक अभियोजन विभाग से सेवा निवृत्त अधिकारी हैं। उसे 10 मार्च को आएबीएल के्रडिट कार्ड के मोबाईल से 787392443 से फोन आया था। जिसमें आज्ञात मोबाइल धारक ने फोन कर कार्ड अपडेट कराने एक लिंक भेजा। जिस पर एमआर ध्रुव ने इसकी बातों में आकर लिंक ओवन कर उसमें मांगी गई जानकारी दे दी गई। इसके इसके बाद आरोपी ने वेरिफिकेशन के लिए ओटीपी भेजा। जिसे एमआर धु्रव ने आरोपी को बताया था। इसके तुरंत बाद उनके खाते से दो बार में 25,000 की कटौती हो गई। इसके बाद मानकू राम ने तत्काल आरबीएल बैंक कस्टमर केयर से संपर्क कर कार्ड ब्लॉक कराया और कई बार शिकायत दर्ज कराई। उल्टे अब बैंक की ओर से 25,000 की वसूली के लिए 32,750 ब्याज सहित जमा कराने के कॉल, मैसेज और ईमेल लगातार भेजे जा रहे हैं। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धारा 318(4) का अपराध दर्ज किया है साइबर क्राइम की जांच शुरू कर दी गई है। थाना प्रभारी के अनुसार, कॉल करने वाले नंबर और भेजे गए लिंक की तकनीकी जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।


अन्य पोस्ट