रायपुर
रायपुर, 1 अगस्त। तंलीबांधा इलाके में कम्पनी के मैनेजर ने पूर्व के वाईस प्रेसिडेंट पर अमानत में खयानत का आरोप लगाया है। घटना शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायिक समूह माँ कुदरगढ़ी ग्रुप की है। पूर्व वाइस प्रेसिडेंट पर कंपनी के वाहन को अवैध रूप से अपने पास रखने का आरोप लगाया है। पुलिस के मुताबिक कंपनी के मैनेजर अशोका रतन निवासी कुमार दीप दास ने बताया कि वेंकट रमैया को 22 अप्रैल 2025 को वाइस प्रेसिडेंट के पद पर नियुक्त किया गया था। जिसके लिए उन्हें कंपनी की ओर से आने जाने के लिए हुंडई कार सीजी 04 एमएस 5359 प्रदान किया गया था।लेकिन 12 जून 2025 को वेंकट रमैया कंपनी से बिना सूचना के कार्य छोडक़र चले गए और साथ ही करेंसी टावर स्थित कंपनी कार्यालय की पार्किंग से कार भी ले गए। जब कंपनी द्वारा उनसे संपर्क कर वाहन लौटाने की मांग की गई, तो उन्होंने इसे साफ मना कर दिया। इस पर कंपनी के मैनेजर ने तेलीबांधा थाना में वैंकट रमैया के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज कराया।


