रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 31 जुलाई। जिला कलेक्ट्रेट में आनलाइन अटेंडेंस मशीन खराब होने से गुरूवार को सुबह 10 बजे कर्मचारियों की लंबी कतार लग गई। जो मशीन से लेकर प्रोटोकॉल आफिस के सामने और आगे तक रही। काफी देर तक मशीन शुरू न होने पर अधिकारी कर्मचारियों को बिना पंच किए एक पेज में अपने नाम और हस्ताक्षर कर काम शुरू करना पड़ा। एक बजे कर्मचारियों ने बताया कि मशीन शुरू ही नहीं हो पाई। उनका कहना था कि ऐसा महीने में कई दिन होता है आज कुछ ज्यादा ही समय बंद रही। निर्धारित समय से 10 मिनट पहले ऑफिस पहुंचे कर्मचारी, साढ़े 10 बजे तक अटेंडेंस पंच नहीं कर पाए थे।
दूसरी ओर कर्मचारी नेता विजय कुमार झा ने ऑनलाइन उपस्थिति की व्यवस्था की निंदा की है। कर्मचारी बरसते पानी में मानसिक पीड़ा से परेशान है। श्री झा ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मांग की है कि कर्मचारियों की समस्याओं की ओर ध्यान दें तथा सुविधा संपन्न करने के बाद कार्य कराएं। कर्मचारी इंटरनेट और वाई-फाई कनेक्टिविटी से भी जूझते रहते हैं।
कर्मचारियों की समस्याओं पर टीएल की भांति उच्च अधिकारी चर्चा करें - बिस्वाल
रायपुर, 31 जुलाई। नवा रायपुर अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के प्रवक्ता जितेंद्र बिस्वाल ने कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी संघ के आंदोलन का समर्थन किया है। बिस्वाल ने कहा कि तहसीलदार नायब तहसीलदार ही नहीं समस्त कर्मचारियों की यही समस्या है। कर्मचारी संसाधनों के बिना फील्ड और आफिस में बहुत ही परेशानियों का सामना कर रहे हैं। हर दो तीन महीने मे टीएल की भांति उच्च अधिकारी चर्चा करें।


