रायपुर

वर्क फ्रॉम होम में दोहरे मुनाफे के झांसे में आई महिला से पांच लाख से अधिक की ठगी
31-Jul-2025 8:15 PM
वर्क फ्रॉम होम में दोहरे मुनाफे के झांसे में आई महिला से पांच लाख से अधिक की ठगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 31 जुलाई। मातृत्व अवकाश के दौरान वर्क फ्रॉम होम में दोहरे मुनाफे के झांसे में आकर एक महिला से पांच लाख से अधिक  की ठगी कर ली गई। ठगों ने पहले कुछ मुनाफा दिया और उसके बाद रकम वसूलते रहे। खमतराई पुलिस साइबर सेल की मदद से ठगों की पड़ताल कर रही है।  मिली जानकारी के अनुसार शिव नगर भनपुरी निवासी जयश्री वर्मा कलिंगा युनिवर्सिटी में कैरियर एंड कारपोरेट रिसोर्स सेटर मे डिप्टी मैनेजर के पद कार्यरत है। वह  अप्रैल से मातृत्व अवकाश पर है।

04-04-2025 को इंस्टाग्राम मे वर्क फ्राम होम का एड के नाम के खाता धारकों द्वारा कुल 520000/ रूपये की ठगी की गई। 4 अप्रैल को जयश्री ने अपने  इंस्टाग्राम एकाउंट में  वर्क फ्राम होम का एड देखा। और उन्हें मैसेज की।  इस पर  अज्ञात काव्या पूजा नाम की महिला ने टेलीग्राम में कनेक्ट कर  पर्सनल  और अकाउंट डिटेल भी मांगा । और वेलकम अमाउंट के रूप में 180/-ट्रान्सफर किया। इसी एकाउंट के नाम से डेली का टास्क देते गई।  4 अप्रैल कोएक ही दिन में 17 टास्क पुरा करने के बाद उसने  जयश्री को क्रूड ऑयल ग्रुप में जुडऩे कहा ।और उस ग्रुप में एड कर ली गई। और उस दिन का पेमेन्ट  200 दिया गया।

5 अप्रैल को तीसरा टास्क देकर में  पहले 800 पे करने बोली। और जयश्री को अकाउन्ट डिटेल भेजी जो कि  मिजोरम रूरल बैंक में एडोर नाम से एकाउंट में जयश्री अपने गुगल पे  से ट्रांसफर  करी । इस लेन-देन के बाद एक लिंक द्धह्लह्लश्चह्य://ठ्ठस्रह्य.द्धशह्लद्गद्य ह्म्ड्डष्ष्शद्दठ्ठ.ष्शद्व भेज रजिस्टर्ड करने बोली। रजिस्ट्रेशन के बाद जयश्री को एक मेंटोर  से कनेक्ट करने बोली जिसका टेलीग्राम एकाउंट प्रकाश राउतरे के नाम से था। इसने जयश्री से कहा कि आप जो  निवेश करेंगे उनका आपको 30त्न प्राफिट मिलेगा। फिर  1000/- निवेश करने को कहा और जयश्री को फिर 1040 वापस भेजे ।यह लेनदेन उसी अकाउन्ट में हुआ। जयश्री ने 05 अप्रैल को फिर 2000/- ट्रांसफर किया तो इसके बाद उसे 3900 वापस भी मिला। उसी दिन किसी जाहर अली  के नाम से टोटल एडोर को 17,300 ट्रांसफर किया।  फिर जयश्री को 29800/- इंवेस्ट करने  कहा और एकाउंट डिटेल भेजा  जयश्री ने इसमें  अपने गूगल पे से 29,800 मिजोरम रूरल बैंक में पटोर मोनी  के एकाउंट में  ट्रांसफर  करने के बाद उसने  यह एमाउंट विदड्रॉल करने को कहा । जब  विथड्राल करने गई तो वो बोले कि आपका एकाउंट  ब्लॉक  हो गया हैअबएकाउंट अनफ्रीज करने  50 हजार पे करना होगा। पे करने के लिए एकाउंट डिटेल भेजे। जो पाल्दी  अहमदाबाद के किसी राकेश के नाम से थे। उनसे काफी आग्रह करने के बाद उन्होंने बोला 40 हजार पेय कर दो । फिर जयश्री ने 7 अप्रैल को 20-20 हजार रूपए  बेंगलुरु के एकाउंट में ट्रांसफर  किए।

 इसके बाद उन्होने बिदाड़ी के एकाउंट में 80 हजार पेय करने को कहा। और  फिर 08 अप्रैल को  10 हजार  रूपए  वापस मिले। उन लोगों ने एकाउंट  फ्रीज होना बता कर और पैसे निवेश करने  कहा। उनके कहने पर जयश्री ने 1.45 लाख  अपने आईसीआईसीआई मोबाइल बैंकिंग  से किसी  सुरेश दारा के एकाउंट में छह किश्तों में पे किया।  इस प्रकार में जयश्री अज्ञात व्यक्तियों के झांसे में आकर अलग-अलग किश्तो में लगभग 5,20,000/ भुगतान कर चुकी थी।


अन्य पोस्ट