रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 31 जुलाई। पूर्व सीएम और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल ने भारत पर लगाए गए अमेरिकी टैरिफ को लेकर मोदी सरकार पर हमला किया है। रायपुर निवास में पत्रकारों से चर्चा में बघेल ने कहा कि तंज कसते हुए कहा कि जो लोग ट्रंप को जीतने के लिए पूजा पाठ करते थे, चरण चुम्बन करते थे , माता चूमते थे , आज उसी ट्रंप ने एक करारा झटका देश को दिया है।
देश की जो अर्थनीति है देश की जो वैचारिक धरातल है पृष्ठभूमि है ये बिल्कुल मेल नहीं खाते।व्यापार तो पिछले सरकारों ने भी किया था लेकिन कभी अमेरिका के सामने झुके नहीं। मोदी ने केवल व्यापार को सर्वोच्च प्राथमिकता देखते हुए अपने मित्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए देश को संकट में डाल दिया है।
नन गिरफ्तारी पर श्री बघेल ने कहा कि वोट पाने के लिए केरल की भारतीय जनता पार्टी नन के खिलाफ यहां जो कार्रवाई हुई उसका विरोध करती हैं , वहीं दूसरी ओर भाजपा के सांसद लोकसभा में मानव तस्करी और धर्मांतरण की बात कहते हैं यह दोगलापन है ।ध्रुवीकरण करने के लिए इस तरह की बातें कर रहे हैं ।
एक तरफ बजरंग दल की गुंडागर्दी चल रही है वहीं दूसरी तरफ भी हिंदू परिषद धमतरी जिले के बठेना अस्पताल में उत्पाद मचा रहे है।गृहमंत्री कहते हैं कि बजरंग दल को संयम बरतना चाहिए। इनका दोहरा चरित्र केवल सत्ता हासिल करने के लिए है।यह नफरत की दुकान लगातार चल रहे हैं।
डीएमएफ, रेत खदान पालिसी में बदलाव किसे उपकृत करने - बैज
रायपुर, 31 जुलाई। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बुधवार को साय कैबिनेट की बैठक में लिए गए निर्णयों पर सरकार को घेरा है। बैज ने कहा कि कैबिनेट ने डीएमएफ को लेकर कुछ निर्णय लिए है स्वास्थ्य शिक्षा पेयजल को लेकर बने और प्रचलित नियमों में जो बदलाव किए हैं ये किसे उपकृत करने किए गए है । क्या डीएमएफ घोटाला करने किया गया है ।क्या स्वास्थ्य शिक्षा और पेयजल की समस्या ठीक हो गई है। 3 फीसदी कमीशन खोरी,32 हज़ार का जग हो, चाहे पाँच लाख का टीवी इस फ़ैसले से बड़ा सवाल उठता है ।भाजपा के ही एक मोर्चा अध्यक्ष लगतार सवाल उठा रहे थे। रेत की ऑनलाइन नीलामी पर बैज ने कहा किऑनलाइन टेंडर कर रेत खदानों में घोटाला करने की मंशा दिखती है। बैज ने कहा अधिसूचित क्षेत्रों में कैसे टेंडर होगा ऑनलाइन लूटने ये सरकार नया षड्यंत्र कर रही है। भारत पर लगे अमेरिकी टैरिफ पर बैज ने कहा कि केंद्र को स्पष्ट करना चाहिए की ये टैरिफ़ लगना चाहिए या नहीं । ये भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए सबसे बड़ा नुक़सान है जिसे बीजेपी आँख मूँदकर सहन कर रही है ।
विजय शर्मा ट्रम्प के टैरिफ़ को समर्थन कर रहे क्या वो टैरिफ़ सही है या ग़लत अपने आप को विश्वगुरु कहने वाली पार्टी अमेरिका के आगे नतमस्तक होते दिख रही है। मालेगांव ब्लास्ट के सभी आरोपियों के बरी होने पर बैज ने कहा कि एन?आईए ने सही ढंग से सबूत पेश नहीं किए ।
जाँच सही ढंग से नहीं किया गया। विजय शर्मा के बयान पर पलटवार -
गृह मंत्री का ग़ैरजि़म्मेदारना बयान है छत्तीसगढ़ में जंगल राज चल रहा है क्या क्या बजरंग दल और सहयोगी संगठन को छूट दिया गया है आपने उन्हें सर में बिठा कर रखा है जो खुले आम गुंडा गर्दी कर रहा है।कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है आपके संयम बरतने से कुछ नहीं होगा गृह मंत्री जी कार्रवाई करनी होगी ।ये घुसपैठ कह कर अपने ही सरकार पर प्रश्नचिह्न उठा रहे क्या गृह मंत्री का इस्तीफ़ा माँगेंगे विजय शर्मा अमित शाह का फेलियर है जो छत्तीसगढ़ तक घुसपैठिये पहुँचे हैं ।अमित शाह से इस्तीफ़ा नहीं माँग सकते तो ख़ुद इस्तीफ़ा दे दो।


