रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 जुलाई। थाना गुढिय़ारी इलाके में एक ई-रिक्शा चालक कन्हैया साहू के घर में चोरी हो गई। अज्ञात व्यक्ति ने सूने मकान में छत के रास्ते घर में घुस कर वहां से सोना,चांदी के जेवर और 4 हजार नगदी को चुरा ले गया। घटना उस समय की है, जब कन्हैया अपने परिवार के साथ 25 जुलाई को अपने पैतृक गांव उड़ीसा गया हुआ था। जब 29 जुलाई को दोपहर 1 बजे वापस लौटे, तो घर के ऊपरी कमरे का दरवाजा टूटा हुआ था। गेट का ताला खोलकर अंदर गया तो देखा की कमरे में रखे अलमारी खुली हुई थी।
उसमें रखे सोने मंगलसूत्र, चांदी का करधन, पायल, 4,000 नकदी नहीं थे। चोर सूने मकान से 82,000 के जेवर नगदी चुरा ले गया। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ 303 305 ए का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया। जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि घर के पीछे लोहे के जाली गेट और ऊपर के कमरे के दरवाजे के ताले टूटे हुए थे। पुलिस को शक है कि चोर पीछे की सीढ़ियों के रास्ते घर में घुसे थे। उधर आरंग के ग्राम घुमराभाठा के कमल मनहरे ने बाइक चोरी कर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
इसने बताया कि वह वह रविवार को अपनी बाइक सीजी 04 डीआर 1748 से आरंग शराब भ_ी गया था। जहां से वापस घर आले शक्ति नाला के पास अपनी बाइक खड़ी कर आराम कर रहा था। 2.30 बजे उठने पर पता चला की गाड़ी वहां नहीं था। आसपास पता तलाश करने पर भी कोई जानकारी नहीं हुई। किसी अज्ञात व्यक्ति ने इस दौरान बाइक को चोरी कर ले गए। पुलिस ने शिकायत पर 303 का अपराध दर्ज किया है।


