रायपुर
तूता में प्रदेशभर के तहसीलदारों का धरना
30-Jul-2025 7:15 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 30 जुलाई। सोमवार से हड़तालरत तहसीलदार, और नायब तहसीलदारों ने बुधवार को तूता धरना स्थल पर प्रदेश व्यापी प्रदर्शन किया।कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के बैनर तले तहसीलदार, 17 सूत्रीय मांग कर रहे हैं। तीन दिनों के प्रदर्शन के बाद मांग पूरी नहीं होने पर वे बेमुद्दत हड़ताल जाने की घोषणा कर चुके हैं। संघ पूर्व में भी विभाग एवं शासन से संसाधनों की कमी, मानव संसाधन, तकनीकी सुविधाएं, सुरक्षा, शासकीय वाहन एवं प्रशासनिक सहयोग जैसी मांगे की गयी है, संघ के आंदोलन का छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन ने समर्थन किया है। फेडरेशन के सचिव राजेश चटर्जी, और नवा रायपुर के संयोजक संतोष वर्मा ने इस आशय का समर्थन पत्र प्रदेश अध्यक्ष कृष्णकुमार लहरे को सौंपा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


