रायपुर

विष्णु के सुशासन में भ्रष्टाचार और गड़बड़ी के लिए कोई स्थान नहीं -साव
30-Jul-2025 7:11 PM
 विष्णु के सुशासन में भ्रष्टाचार और गड़बड़ी के लिए कोई स्थान नहीं -साव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 30 जुलाई। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज नवा रायपुर स्थित निवास कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि, विष्णु साय के सुशासन सरकार में भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बीजापुर सडक़ मामले में पांच अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।श्री साव ने कहा कि, बीजापुर सडक़ मामले में जांच कमेटी गठित की गई थी, और जांच रिपोर्ट के तुरंत बाद आरोपित अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। इस मामले में लगातार पुलिस जांच चल रही थी। किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचार और गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई एक उदाहरण है।

गौरतलब है कि, बीजापुर पुलिस ने लोक निर्माण विभाग के पांच अधिकारियों की गिरफ्तारी की है। इसमें लोक निर्माण विभाग के 1 ईई, 1 एसडीओ और 1 सब इंजीनियर और 2 पूर्व ईई शामिल हैं।


अन्य पोस्ट