रायपुर
नर्सिंग का नया सत्र 1 अगस्त से शुरू होना है और प्रवेश परीक्षा के नतीजे पता नहीं
30-Jul-2025 7:01 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 30 जुलाई। छत्तीसगढ़ व्यापमं दो माह बाद भी नर्सिंग पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा के नतीजे घोषित नहीं किए हैं। उधर इंडियन नर्सिंग काउंसिल ने कालेजों में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग का ऐलान कर दिया है। आईएनसी की अधिसूचना अनुसार 30 सितंबर तक सभी प्रवेश हो जाने चाहिए। जबकि नया सत्र 1 अगस्त से शुरू होना है। प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज एसोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ ने व्यापमं अध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा है कि नर्सिंग पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं के नतीजे घोषित नहीं कर पा रहा है तो संगठन शासन से न्यूनतम आहर्ता के अनुसार मेरिट क्रम में विद्यार्थियों को प्रवेश देने हेतु निवेदन करेगा। ज्ञात हो कि नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा 29 मई को आयोजित की गई थी लेकिन आज तक इन परीक्षाओं के नतीजे घोषित नहीं किये गए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


