रायपुर

चाकू मारकर 5 सौ की लूट
25-Jul-2025 7:08 PM
 चाकू मारकर 5 सौ की लूट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 25 जुलाई। नवा रायपुर के राखी थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह  लूट की घटना सामने आई है। तीन अज्ञात नकाबपोश लुटेरों ने एक व्यापारी पर चाकू से हमला कर  500 रुपये लूट लिए।जानकारी के मुताबिक घटना सुबह करीब 5 बजे राज्योत्सव स्थल के पास हुई। जब पीडि़त व्यापारी महावीर ढीढी भुट्टा खरीदने के लिए मंडी जा रहा था। इस दौरान तीन बाइक सवार युवकों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। चाकू मारकर जेब में रखे 5 सौ रूपए को लूट कर फरार हो गए। घायल अभनपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।पीडि़त ने पुलिस को बताया कि नकाबपोश लुटेरे बाइक सवार थे और अचानक रास्ता रोककर हमला कर दिया। लुटेरे वारदात के बाद मौके से फरार हो गए। इससे पहले भी इसी क्षेत्र में कई बार बाइक सवार नकाबपोशों ने लूट की घटनाएं सामने आ चुकी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


अन्य पोस्ट