रायपुर

वकील के घर सेंधमारी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, साढ़े 8 लाख बरामद
25-Jul-2025 7:04 PM
 वकील के घर सेंधमारी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, साढ़े 8 लाख बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 25 जुलाई। मंदिर हसौद इलाके में  वकील के सूने मकान से नगदी रकम चुराने वाले  नकबजन अशोक चंद्रवंशी उर्फ मुस्सू गिरफ्तार कर लिया गया है।  वह पहले भी चोरी/नकबजनी, आबकारी एक्ट एवं मारपीट के अपराध में जेल जा रह चुका है।  इसका एक साथी फरार है। अशोक से चोरी के 8.50 लाख रूपये जब्त किए गए हैं।

ग्राम कुरूद मंदिर हसौद निवासी वकील अशोक कुमार सोनवानी न थाना मंदिर हसौद में रिपोर्ट दर्ज कराया था। अशोक 9 जुलाई को कोर्ट से काम खत्म कर ग कुरूद अपने घर  गया था। रात्रि करीबन 07.30 बजे घर में ताला बंद कर कचना स्थित अपने दूसरे मकान में अपने पत्नी एवं बच्चो के पास चला गया था। 10 जुलाई के प्रात: 8 बजे वापस ग्राम कुरूद स्थित अपने घर आया तो देखा कि उसके घर के मेन दरवाजा का ताला लगा हुआ था। और  अंदर  बेडरूम के दरवाजे का ताला एवं कुंडी टूटा हुआ था एवं कमरे अंदर रखे ड्रेसिंग टेबल का लॉक टूटा हुआ था।

आलमारी के चाबी से आलमारी खोलकर देखा तो पाया कि आलमारी अंदर रखे  जेवर, मोबाईल फोन तथा नगदी रकम नही था।  चोर  घर के पीछे के दीवार को फांदकर  चोरी कर फरार हो गया । थाना मंदिर हसौद पुलिस में  धारा 331(4), 305 बी.एन.एस. का अपराध दर्ज कर चोर पंजीबद्ध की पड़ताल कर रही थी।


अन्य पोस्ट