रायपुर

लोधी समाज के पूर्व पदाधिकारियों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित
24-Jul-2025 8:34 PM
 लोधी समाज के पूर्व पदाधिकारियों  के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 24 जुलाई। लोधी क्षत्रिय समाज के जिला कार्यकारिणी एवं सर्किल पदाधिकारियों की प्रथम बैठक  रामनगर में हुई। जिला महासचिव दीपक जंघेल ने बताया कि सदस्यों ने सर्वसम्मति से  छत्तीसगढ़ लोधी समाज के पूर्व पदाधिकारी  कमलेश्वर वर्मा,  मूलचंद लोधी एवं बेमेतरा जिला अध्यक्ष  गोवेंद्र पटेल के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित किया। क्योंकि इन पदाधिकारियों ने जय अवंती लोधी क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष तेजसिंह जंघेल द्वारा सामाजिक व्यवस्था की अवहेलना करते हुए अलग चुनाव किया।

बैठक में उपस्थित सदस्यों ने इसे संगठन के विरुद्ध अनुशासनहीनता माना। इसी तरह से 10 अगस्त को सभी सर्किल संयुक्त रूप से रायपुर में जिला स्तरीय भोजली उत्सव करने का निर्णय लिया।  समाज,उरला अछोली सर्किल में सामाजिक भवन निर्माण के लिए भूमि की मांग करेगा।16 अगस्त को  वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी की जयंती पर जिला चिकित्सालय परिसर पंडरी में स्थापित प्रतिमा स्थल पर श्रद्धांजलि मरीजों को फल वितरण किया जाएगा। इस बैठक में जिला अध्यक्ष तेजशंकर जंघेल सहित सभी जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे ।


अन्य पोस्ट