रायपुर

गोवा, इंदौर रायपुर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित
22-Jul-2025 7:14 PM
गोवा, इंदौर रायपुर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 जुलाई। सोमवार को गोवा से इंदौर आ रहे इंडिगो के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। देर से  आज मिली जानकारी के अनुसार अंडर कैरिज वार्निंग के चलते इमरजेंसी लैंडिंग हुई। इसके बाद एमरजेंसी लैडिंग के सभी उपाय कर उड़ान को सुरक्षित उतारा गया। इसमें करीब 140 यात्री सवार थे। हाल में हुई विमान दुर्घटनाओं को देखते हुए कंपनी ने पूरा जहाज खाली कराकर सघन जांच कराई।

विमान इंजिनियरों के सुधार कार्य के बाद विमान रायपुर रवाना किया गया।उड़ान को गोवा से शाम को 4.55 को इंदौर पहुंचना था, और  उसके बाद 6.30 बजे  रायपुर।  इस तकनीकी दिक्कत की वजह से 3 घंटे विलंब से रात 9.30 बजे पहुची और रात 10.5 बजे रायपुर से रवाना हुई।


अन्य पोस्ट